Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में ‘सूत्र-मूत्र’ को लेकर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सूत्र वाले बयान पर NDA गठबंधन के नेता जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग का मामला सर्वोच्च न्यायाल में विचाराधीन है.

तेजस्वी यादव भाषाई लंपट हो गए हैं: नीरज कुमार

नीरज कुमार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के विचाराधीन मामले पर कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की जा सकती है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को सूत्रों के हवाले से खबर चलाने का अधिकारी है. लेकिन आपकी जो राजनीतिक संगति है, स्वाभाविक रूप से आप भाषाई लंपट हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘तो वह मूत्र ही है’, तेजस्वी यादव का फिर से विवादित बयान, कहा- बिहार में सम्राट और विजय हो चुके हैं अपराधी

असल में भी अश्लील शब्दों का उपयोग करते हों: नीरज कुमार

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं कि अगर आपने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, तो इसका मतलब है कि आप राजनीतिक रूप से ही नहीं, बल्कि असल में भी अश्लील शब्दों का उपयोग करते हों, शायद अपने घर में भी.”

ये सूत्र को हम मूत्र समझते हैं: तेजस्वी यादव

बता दें कि रविवार को सूत्रों के हवाले से बिहार मतदाता सूची में बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार के लोगों के नाम सामने आने के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा, “ये सूत्र कौन हैं? ये वही सूत्र हैं जिन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद, कराची और लाहौर पर कब्जा कर लिया गया है. ये सूत्र को हम मूत्र समझते हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘ये सूत्र को हम मूत्र समझते हैं’, Tejashwi Yadav का विवादित बयान, NDA नेताओं ने बोला हमला, कहा- वे पढ़े-लिखे नहीं हैं