सुल्तानपुर। जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया कमौरा गांव में आठ माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 24 वर्षीय पल्लवी सिंह का शव उनके घर के कमरे में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
2024 में हुआ था प्रेम विवाह
पल्लवी के पति अंकित सिंह दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि दोनों का प्रेम विवाह मई 2024 में दिल्ली में हुआ था। पल्लवी मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के बांका गांव की रहने वाली थीं। पति के मुताबिक, शादी के बाद दोनों का जीवन सामान्य और सुखद था।
READ MORE : और अश्लील वीडियो भेजेगा…? महिलाओं ने BJP कार्यकर्ता को जमकर पीटा, VIDEO हुआ वायरल
दुपट्टे से लटका मिला शव
शनिवार रात करीब 11 बजे अंकित ने पल्लवी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं लगने पर उन्होंने अपनी नानी को देखने के लिए भेजा, जो पल्लवी के साथ ही रहती थीं। नानी ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो पल्लवी का शव दुपट्टे से बल्ली पर लटका मिला। नानी ने तत्काल पड़ोसियों को सूचना दी।
READ MORE : शाहरुख का STF ने किया एनकाउंटर, हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे थे दर्ज
मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कादीपुर कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चलेगा, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों के बयान और अन्य तथ्यों को संकलित किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक