Mohammed Siraj fined: टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज अचानक चर्चा में आ गए हैं. ICC ने उन्हें बड़ी सजा दी है. लॉर्ड्स टेस्ट की चोथे दिन की गई एक गलती के लिए सिराज पर ये एक्शन लिया गया है.

Mohammed Siraj fined: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे लॉर्ड्स टेस्ट का रोमांच चरम पर है. आखिरी दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर ICC ने एक्शन लिया है. इस गेंदबाज को एक गलती की सजा मिली है. सिराज की मैच फीस में 15 फीसदी की कटौती हुई है. इतना ही नहीं उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है.

लॉर्ड्स में टीम इंडिया पूरे जोश में नजर आई. चौथे दिन जसप्रीत बुमराह और सिराज घातक दिख रहे थे. सिराज तो अपने स्वाभाविक रूप से ही काफी एक्सप्रेसिव खिलाड़ी हैं, लेकिन खेल के चौथे दिन वो एक गलती कर बैठे, जो अब उन्हीं पर भारी पड़ गई है.

दरअसल, खेल चौथे दिन इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बैटिंग करने आए बेन डकेट को आउट किया. फिर ‘फायरिंग सेंडऑफ’ दिया और डकेट से कंधे से कंधा मिला दिया, जिस पर अंपायर तुरंत हरकत में आए और बड़ी घटना टल गई. अब आईसीसी ने सिराज के इसी बर्ताव को ICC कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.5 के तहत दोषी माना है.

24 महीने में दूसरी गलती

बेन डकेत को धक्का देना और आंखें दिखाना सिराज को भारी पड़ा है. इस गलती के लिए उन पर लिए जुर्माना तो लगा ही, उसके साथ ही एक डिमेरिट अंक भी उनके खाते में जोड़े गया है. अब कुल 2 डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं. सिराज की बीते 24 महीने में ये दूसरी गलती थी.

सिराज ने लिए 4 विकेट

इस मुकाबले में सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो वो 116 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं. पहली पारी में उन्होंने 85 रन देकर 2 विकेट झटके थे, जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर 31 रन दिए.

मैच का हाल

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया को आखिरी दिन 135 रन बनाना है. उसके हाथ में 6 विकेट है. इंग्लैंड ने 193 रनों का टारगेट दिया है, जिसका पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन 58 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए थे. अब आखिरी दिन रोमांचक होने वाला है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H