कुंदन कुमार/पटना: बिहार में स्टार्टअप और उद्यमिता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने आज पटना स्थित विकास भवन में ‘बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल’ का औपचारिक उद्घाटन कर किया. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म युवाओं, छात्राओं, स्टार्टअप्स, स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को सीधे उद्योग विभाग की योजनाओं से जोड़ने का माध्यम बनेगा.
2 दिवसीय मेला आयोजित
इस पोर्टल की शुरुआत उस समय की गई है, जब बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 अपने अंतिम चरण में है. पटना में इसका 2 दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है. यह फेस्टिवल अब तक राज्य के 24 जिलों में आयोजित किया गया. इस मेले के दौरान बिजनेस के आइडियाज लिए गए हैं. व्यवसाय के इन विचारों में से चयनित कर प्रतिभागियों को 50 करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी सहयोग और निवेशक संपर्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
10 लाख की होगी सीड फंडिंग
फेस्टिवल के अंतर्गत चयनित विजेताओं को स्टार्टअप बिहार नीति के तहत 10 लाख रुपये की सीड फंडिंग के लिए पिचिंग राउंड में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस अवसर पर उद्योग विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल पोर्टल के माध्यम से अब राज्य के किसी भी कोने से युवा या छात्रा अपने विचार साझा कर सकते हैं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
टेरास्टोरी मीडिया की अहम भूमिका
कार्यक्रम में टेरास्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ श्रद्धा शर्मा ने कहा कि हमने राज्य भर के क्रांतिकारी विचारों को एकत्र कर उन्हें एक प्रभावशाली मंच देने का प्रयास किया है. यह पोर्टल हमारी कोशिश को और सशक्त करेगा. कार्यक्रम में खादी निदेशक मुकुल गुप्ता, हैंडक्राफ्ट्स व रेशम निदेशक डॉ. मिहिर त्रिपाठी, स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटरों के प्रमुख, समन्वयक और सैकड़ों स्टार्टअप संस्थापक शामिल हुए.
उद्यमिता को मिलेगा नया आयाम
उद्योग मंत्री नीतिन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि यह पोर्टल बिहार में एक नई सोच, नया भविष्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन के अनुरूप हम बिहार को नवाचार की राजधानी बनाना चाहते हैं. बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल को www.startupbihar.in पर एक्सेस कर सकते हैं. इस पर युवा, छात्रा या उद्यमी अपना आइडिया पंजीकृत कर सकता है और उद्योग विभाग की योजनाओं से जुड़ सकता है.
ये भी पढ़े- Bihar News: खेत में गिरी आकाशीय बिजली, किसान की हुई मौत
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें