डब्बू ठाकुर, कोटा– कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी के 25 वर्षीय महिला प्रधान आरक्षक की शनिवार शाम को सेहत बिगड़ने से उसके घर पर मौत हो गई. जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर पहुंच गए. वहीं समाज रिश्तेदारों के साथ गांव वालों के पहुंचने का भी सिलसिला जारी रहा. सभी ने महिला आरक्षक के मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अंजली ध्रुव (25 वर्ष) बेलगहना निवासी बेलगहना के चौकी में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थी. जो कि लंबे समय से बीमार चल रही थी. जिसका परिजन इलाज करा रहे थे. शनिवार की शाम को वह अपने घर पर थी. जहां पर उसकी शाम 5 बजे करीब मौत हो गई. बताया जाता है कि उनका एक डेढ़ वर्ष का एक बच्चा भी है. जिसका रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पूरा परिवार उनकी मौत के बाद काफी सदमे है.
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि सोमवार को बेलगहना में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी मौत की खबर मिलते ही चौकी प्रभारी हेमंत सिंह और चौकी के कई पुलिसकर्मी उनके घर पहुंच गए. जबकि उनके सगा, संबंधी, समाज, गांव के लोगों का देर रात तक पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. सभी ने प्रधान आरक्षक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं बताया जा रहा है कि रविवार को बेलगहना में परिवार वालों के द्वारा अंतिम दाह संस्कार किया गया.