लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. आदिवासी विकासखंड डौंडी के ग्राम किशनपुरी में शिक्षक की कमी काे लेकर आक्रोशित पालकों ने प्राथमिक स्कूल में ताला जड़ दिया है. गांव के शिक्षित युवा गांव के बाहर पीपल पेड़ के छाव में स्कूल के बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

पालकों का कहना है कि प्राइमरी स्कूल में 1 टीचर है, जो 5 कक्षाओं को पढ़ाने के लिए पर्याप्त नहीं है. इस वजह से स्कूल में ताला लगाकर विरोध कर रहे. वहीं शांतिपूर्ण ढंग से ग्रामीण गांव के बाहर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. स्कूल में तालाबंदी की जानकरी मिलते ही संकुल समन्वयक, बीईओ मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों से स्कूल का ताला खुलवाकर स्कूल में पढ़ाने की अपील कर रहे हैं.

मौके पर पहुंचे बीईओ रोहित सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों को समझाकर ताला खुलवाने की प्रकिया चल रही है. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी. पूर्व सरपंच जगनू राम भेड़िया ने बताया, महीनेभर से शिक्षक की मांग कर रहे फिर भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे. शिक्षक की मांग पूरी नहीं होने परे स्कूल में ताला लगा दिए हैं. पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की गई है, जहां ग्रामीण युवा बच्चों को पढ़ा रहे.