अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 2 युवकों गोली मार दिया, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. 

ताबड़तोड़ की फायरिंग 

इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा के पास की है. मृतक युवक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र बाघा के रहने वाले छोटे महतो का पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल युवक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अमित कुमार अपने दोस्त प्रिंस कुमार के साथ बगीचा में बैठा हुआ था, तभी अपराधी आया और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. 

2 युवक को लगी गोली 

वहीं, ताबड़तोड़ गोलीबारी में अमित कुमार समेत 2 युवक को गोली लग गया. गोली चलने के बाद घटनास्थल पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया. गोली का आवाज सुनकर लोग बगीचा के और दौड़े तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. घायल दोनों युवक को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया है. इस हत्या के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. सदर अस्पताल में परिजनों के द्वारा ही जमकर हंगामा किया गया, जबकि एक युवक की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. 

जांच में जुटी पुलिस 

फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना और लोहिया नगर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में अपराधियों ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार बेरियल काटने का काम करता था, उसी बेरियल के कारण ही अपराधी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल जिस तरीके से अपराधी बेखौफ होकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का इकबाल अपराधी के बीच खत्म हो चुका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अपराधी किस्म का था मृतक 

इस घटना के संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि आज अपराधियों ने आपसी विवाद में दो युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई है. वहीं, उन्होंने बताया है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस हरंगल और हर बिंदु पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मृतक की व्यक्ति भी अपराधी किस्म का है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: बिहार में स्टार्टअप क्रांति को मिला डिजिटल पंख, लॉन्च हुआ ‘बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल’