हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने एक तरफ मौसम सुहाना हो गया है। वहीं कई जिलों में सड़क निर्माण में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार भी उजागर हुआ है। ग्वालियर और इंदौर में सुरंग जैसा गड्ढा होने के बाद ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। जहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) की बनाई सड़क मात्र 7 महीने में ही ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: ‘डिलीवरी डेट बताओ, उठवा लेंगे’ वाले बयान पर सांसद राजेश मिश्रा का यू-टर्न, बोले- मंशा गलत नहीं, विंध्य की भाषा अलग 

दरअसल, राऊ गोल चौराहे पर बनाए गए ब्रिज का जनवरी में लोकार्पण किया गया था। इसे 37 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया था। जिसे इंदौर सांसद शंकर लालवानी और क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा ने फीता काटकर जनता को समर्पित किया था। 

यह भी पढ़ें: MP BJP संगठन से जुड़ी बड़ी खबर: अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल की पहली बैठक, भाजपा की नई टीम और हरदा घटना पर कही ये बात

लेकिन करोड़ों के बने ब्रिज की सड़क पहली बारिश में ही उखड़ने लगी। रोड का सरफेज पहली बारिश में ही बह गया। ऊपर की परत निकल गई है और गिट्टी और बजरी बह गए हैं। जिसके बाद इतना बढ़ा गड्ढा हो गया है कि उसमें पानी भरने लगा है। हालत ऐसी है कि अगर कोई वाहन तेज गति से आया तो वाहन के पलटने का भी खतरा है। 

यह भी पढ़ें: फर्जी पता देकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, मौत के बाद भागे युवक, एड्रेस पर नहीं मिला परिवार

हालांकि, पुलिस बैरिकेट लगाकर गुजरने वाले वाहनों को सचेत कर रही है। लेकिन इस घटना ने एक और सड़क निर्माण में हुई लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H