लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खाद आपूर्ति की समीक्षा बैठक (CM Yogi Meeting) की। उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने खरीफ सीजन के तहत निर्देश दिए। इस दौरान योगी ने कहा कि किसानों को समय पर, समुचित खाद मिले। सीएम योगी ने सभी DM को निर्देश देते हुए कहा कि खाद की कमी ना हो। यह राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

खाद की तस्करी पर रोक लगाई जाए

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Meeting) ने कहा कि खाद की तस्करी और कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए। खाद की कालाबाजारी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थोक और खुदरा विक्रेताओं के स्टॉक की जांच हो। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर लाइसेंस निरस्त किया जाए। योगी ने आगे कहा कि विक्रेताओं के स्टॉक की नियमित जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

READ MORE : ठाकुरगंज हादसे पर CM योगी सख्त : जूनियर इंजीनियर निलंबित, सहायक अभियंता को भेजा कारण बताओ नोटिस

सीएम योगी (CM Yogi Meeting) ने आगे कहा कि खाद आपूर्ति की हर स्तर पर मॉनीटरिंग होनी चाहिए। किसानों को खाद की उपलब्धता पता होनी चाहिए।इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हो। गड़बड़ी पर FIR दर्ज करने तक की कार्रवाई हो। अधिकारी इसके लिए कृषि विभाग की वेबसाइट का उपयोग करें।