बुलंदशहर. सलेमपुर में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्किमी का अर्धनग्न वीडियो वायरल होने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. वीडियो में नजर आ रही महिला ने खुद सामने आकर वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला की ओर से थाना सलेमपुर में दर्ज कराई गई एफआईआर में तीन नामजद सहित कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि वीडियो को जानबूझकर रिकॉर्ड किया गया और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे रंगदारी की मांग की गई.

एफआईआर में आरोपियों पर SC/ST एक्ट, रंगदारी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री का था. जिसमें वह एक महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में नजर आ रहा था. वायरल वीडियो में महिला भी पीछे खड़ी दिखाई दे रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी आरोपों की तस्दीक की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : श्मशान घाट में ‘हवस’ का खेल: कार में महिला के साथ मौज कर रहा था BJP नेता, पकड़ाने पर गिड़गिड़ाने लगा ‘अय्याश’, VIDEO वायरल

बता दें कि मामला 12 जुलाई को सामने आया था. ये वीडियो सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव कैलावन स्थित श्मशान घाट का है. जहां भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि एक शादीशुदा महिला के साथ कार में रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया था. जब लोगों की नजर कार पर पड़ी तो भाजपा नेता को दबोच लिया. कार में वह आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिया. जिसके बाद लोगों ने उसका वीडियो रिकार्ड कर लिया.