हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पौधों पर अब राजनीति गरमा गयी है। प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एक कार्यक्रम में मंच से कहा था कि हम शहर में बड़ी संख्या में पौधे लगा रहे है, लेकिन वन विभाग सहयोग नहीं कर रहा है। मंत्री के बयान के बाद इंदौर वन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पौधारोपण करने और पौधे सशुल्क उपलब्ध करवाने की सफाई दी। अब इस पर कांग्रेस ने मैदान संभाला है। कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी कार्यालय जाकर पौधे देने की घोषणा की है।

इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का अभियान चल रहा है, जिस पर खुद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नजर बनाये हुए है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मंत्री कैलाश ने सीएम के समाने मंच पर वन विभाग की शिकायत की थी और कहा था कि वन विभाग इस मामले में सहयोग नहीं कर रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री खुद निर्देश देकर जाए, अब इस मामले पर कांग्रेस ने घोषणा की है कि वो बीजेपी के इस अभियान में पौधे उपलब्ध करवाएंगे।

ये भी पढ़ें: मंत्री विजयवर्गीय ने मंच से CM से की वन विभाग की शिकायत: बोले– जितना सहयोग चाहिए था, उतना नहीं मिला, विदेश जाने से पहले दें निर्देश

कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने कहा कि वन विभाग की ओर से कहा गया कि शुल्क चुकाकर पौधे लिए जा सकते है, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी के मंत्री को विभाग की शिकायत करना पड़ रही है। इसलिए बीजेपी को कांग्रेस की तरफ से पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे और खुद कांग्रेस कार्यकर्त्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचकर ये पौधे देगी।

ये भी पढ़ें: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की फिसली जुबान: बोले- ‘वीडी शर्मा जिंदाबाद, हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद’, फिर पत्रकारों को दी चेतावनी- ‘डिलीट कर देना नहीं तो मैं ठीक कर दूंगा’, देखें Video

वही कांग्रेस की घोषणा पर बीजेपी ने पलटवार किया है। नगर निगम के एमआईसी सदस्य और उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर का कहना है कि कांग्रेस को पूरे विषय की जानकारी ही नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय ने जो शिकायत की थी वो वन विभाग की ओर से सही पौधे नहीं लगाए जाने की बात थी। नगर निगम के पास बड़ी मात्रा में पौधे उपलब्ध है। फिलहाल इंदौर में पौधारोपण अभियान पर सियासत गर्म है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H