मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक खतरानक वीडियो सामने आया है। यहां बम्होरी थाना क्षेत्र में उर नदी के पुल से छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर छलांग लगा रहे हैं। इस खतरनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे एक के बाद एक बिना किसी डर के पुल से उफनती उर नदी में कूद रहे हैं। यह खतरनाक स्टंट सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में किया जा रहा है, जो बच्चों की जान के लिए बेहद जोखिम भरा है।

READ MORE: फर्जी पता देकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, मौत के बाद भागे युवक, एड्रेस पर नहीं मिला परिवार  

बड़े हादसे को दे रहे न्योता 

स्थानीय लोगों के अनुसार, उर नदी का यह क्षेत्र गहरा और खतरनाक है, खासकर बारिश के मौसम में जब नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। ऐसे में बच्चों का इस तरह छलांग लगाना किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है। वीडियो में दिख रहे बच्चे न केवल अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी इस तरह के खतरनाक स्टंट के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

READ MORE: नदी में बहे बच्चे का शव 1 किमी दूर मिलाः 10 साल का दूसरा बच्चा सकुशल, पति पत्नी की तलाश जारी, पिकनिक स्पॉट पर नहाने के दौरान कल हुए थे हादसे के शिकार

सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में जोखिम में डाल रहे जान  

वहीं लोगों का कहना है कि ऐसे खतरनाक स्टंट को रोकने के लिए पुल पर निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए और बच्चों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाने चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में इस तरह की हरकतें न केवल बच्चों, बल्कि पूरे समुदाय के लिए खतरा बन सकती हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H