दिल्ली के बाहरी उत्तर जिले के अलीपुर थाने के बकोली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) की ATM मशीन को तोड़कर उसमें रखे 11 लाख 50 हजार रुपये बड़े ही फिल्मी अंदाज में चुरा लिए और मौके से फरार हो गए. स्थानीय अलीपुर थाने की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 305(a), 331(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है. बाहरी उत्तर जिला अधिकारी DCP हरेश्वर ने बताया कि SBI ATM की देखरेख करने वाली कंपनी FSS के प्रतिनिधि निर्वेद अवस्थी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है.

मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, अब मोबाइल बिल और रिचार्ज का खर्च उठाएगी सरकार

 FSS के प्रतिनिधि ने शिकायत दर्ज कराई

निर्वेद ने पुलिस को सूचित किया कि ATM के मालिक रतन लाल का फोन आया, जिसमें बताया गया कि ATM क्षतिग्रस्त पड़ा है. सूचना मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि ATM मशीन का अगला हिस्सा तोड़ा गया था और उसमें रखी सभी कैश ट्रे गायब थीं. मौके पर मौजूद FSS के प्रतिनिधि ने अपनी रिफिलिंग टीम से जानकारी ली, जिससे पता चला कि चोरी के समय इस ATM में कुल 11 लाख 50 हजार रुपये थे, जो अब लापता हैं.

पति-पत्नी की चोरी-छिपे कॉल रिकॉर्डिंग को भी माना जाएगा सबूत, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

कई टीमें गठित कर दी गई

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने वारदात के बाद प्राप्त सभी जानकारी के आधार पर मामला दर्ज किया है. जांच के लिए दिल्ली-NCR क्षेत्र में कई टीमों का गठन किया गया है. टीमों ने वारदात स्थल पर मौजूद CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है, ताकि वारदात में शामिल व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके.

CM रेखा गुप्‍ता का ऐलान; दिल्ली में आयोजित किया जाएगा तीज मेला, सेलिब्रिटी नाइट, फैशन वॉक का भी होगा आयोजन

जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है

पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी निगरानी प्रणाली को सक्रिय कर दिया है. वर्तमान में, सभी टीमों की जांच अधिकारी की देखरेख में जारी है, और पुलिस इस चौंकाने वाली एटीएम चोरी के मामले को सुलझाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का समाधान हो जाएगा.