Pappu Yadav News: बिहार के मतदाता सूची में विदेशी घुसपैठियों के नाम पाए जाने के बाद राज्य में सियासी पारा गरमाया हुआ है। विपक्षी महागठबंधन ने चुनाव आयोग की तरफ से चलाए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को सुनियोजित तरीके से मतदाताओं के अधिकार को छीनने की कोशिश बताया है। गौरतलब है कि कल चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई थी की मतदाता पुनरीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि बिहार में बड़ी संख्या में रोहिंग्या, नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेशी रह रहे हैं।
‘चुनाव आयोग के सूत्र का गुणसूत्र बीजेपी’
इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने आज सोमवार (14 जुलाई) को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, जिस तरह से चुनाव आयोग सूत्र के सहारे फर्जी खबर प्लांट करा रहा है, उससे साफ़ पता चलता है कि चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टी बन गई है, उसके सूत्र का गुणसूत्र (DNA) बीजेपी का है।
‘EC हमेशा से मोदी सरकार की कठपुतली’
वहीं, चुनाव आयोग के इस खबर पर सपा से राज्य सभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने भी आयोग और केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग हमेशा से मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली रहा है। चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में चलाए जा रहे पुनरीक्षण अभियान को असांविधानिक बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बहुसंख्यक सरकार सत्ता में बनी रहे। सिब्बल ने आरोप लगाया कि प्रत्येक चुनाव आयुक्त इस सरकार के साथ अपने गठबंधन में पिछले वाले से आगे निकल जाता है।
ये भी पढ़ें- ‘तो वह मूत्र ही है’, तेजस्वी यादव का फिर से विवादित बयान, कहा- बिहार में सम्राट और विजय हो चुके हैं अपराधी
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें