सोहराब आलम, मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को एकबार फिर से बिहार दौरे पर आने वाले हैं। अबकी बार वे मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है, बीजेपी नेता और अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं। आज सोमवार को भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मोतिहारी पहुंचे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
मंगल पांडेय ने पीएम के दौरे को बताया ऐतिहासिक
इस बीच मंगल पांडेय ने कहा कि, ये ऐतिहासिक है कि कोई प्रधानमंत्री अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में एक जिले में छठी बार आये हो। ये बताता है की प्राधानमंत्री का बिहार से कितना लगाव है। लेकिन कांग्रेस का कोई प्रधानमंत्री 10 साल रहा हो, लेकिन दस वर्ष के कार्यकाल में 6 बार भी बिहार नहीं आया। जिले की बात कौन करे?
‘कार्यक्रम में 3 लाख लोगों के आने की संभावना’
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, मोतिहारी का कार्यक्रम अबतक के कार्यक्रम में सबसे बड़ा और ऐतिहासिक होगा, जिसमें 3 लाख लोगों के आने की संभावना है। ये मोदी की गारंटी है। वही तेजस्वी यादव द्वारा पत्रकार के सूत्र पर अप्पतिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, ये पत्रकार का अपमान नहीं बल्कि पूरे बिहार का अपमान है और मेरा मानना है कि सेना की तरह पत्रकार, जो देश के चौथे स्तम्भ है, वो बिना संसाधन के कार्य करता है, उनका अपमान कही से उचित नहीं है।
ये भी पढ़ें- ‘जो बुलेट चलाएगा, वह बुलेट ही खाएगा’, बिहार में बढ़ते अपराध पर मंत्री संतोष सिंह का बड़ा बयान, याद दिलाया लालू का राज
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें