विकास कुमार, सहरसा। सहरसा स्टेडियम परिसर में चल रहे होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल पर तैनात महिला थाना के दरोगा करमन कुमार के साथ एक एजेंसी कर्मी से विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस घटना में दरोगा का सिर फट गया, और उन्हें तत्काल सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी उन्हें दे दी।

पानी मांगने को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार, घटना का कारण पानी मांगना था। दरोगा करमन कुमार ने इन्फोक्लेब एजेंसी के कर्मी शिवरंजन से पानी मांगा, जिसे लेकर दोनों में नोकझोंक शुरू हुई। विवाद बढ़ने पर दरोगा ने कथित तौर पर हाथ चलाया, जिसके जवाब में शिवरंजन ने मोबाइल फोन से दरोगा पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

जांच के लिए टीम का गठन

होमगार्ड कमांडेंट ने बताया कि पानी मांगने को लेकर हुए विवाद में यह झड़प हुई, जिसमें दरोगा जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि, डीएम और एसपी को घटना की जानकारी दे दी गई है, और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है, और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने 2 युवक को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर