बांके बिहारी कॉरिडोर (Banke Bihari Corridor) और न्यास अध्यादेश के विरोध में आंदोलन लगातार जारी है. 46वें दिन भी गोस्वामी समाज की महिलाएं, स्थानीय व्यापारी और क्षेत्रीय महिलाएं मंदिर के गेट नंबर एक पर इकट्ठा हुईं और काली चुन्नी ओढ़कर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. इसमें यूटूबर अभिनव अरोड़ा भी कूद पड़े हैं. अभिनव ने सरकार के प्रस्तावित कॉरिडोर और न्यास अध्यादेश का विरोध करते हुए गोस्वामी समाज को अपना समर्थन दिया.

अभिनव अरोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन कुंज गलियों में ठाकुर जी रासलीला करते हैं, उन्हें उजाड़ने का काम सरकार कर रही है. हमे कॉरिडोर नहीं, हमारे बांके बिहारी और हमारी कुंज गलियां चाहिए. अभिनव ने आगे कहा कि वह एकादशी के दिन मौन धारण करेंगे और उपवास रखेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि जो ब्रज को बचाना चाहते हैं, वे भी उनके साथ एक दिन का मौन व्रत रखें ताकि ठाकुर जी सरकार को सद्बुद्धि दें और यह फैसला वापस लिया जाए.

इसे भी पढ़ें : ‘हमें मराठी ना जनने का…’ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कह दी ये बात, कहा- मराठी मीडिया को…

प्रदर्शनकारियों ने दोहराया कि कॉरिडोर निर्माण से ब्रज की पारंपरिक संरचना और धार्मिक पहचान को नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने सरकार से मांग की है कि धार्मिक आस्था और विरासत से छेड़छाड़ न करें.