चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक युवक अपनी छोटी बहन को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। वैन से टकराने के बाद बाइक फिसलकर खंभे से जा टकराई। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक, गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले भविष्य यादव (17) की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि भविष्य यादव अपनी बहन को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकला था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: इंदौर वालों संभलकर चलो… यहां भ्रष्टाचार का गड्ढा है! NHAI की बनाई 37 करोड़ की सड़क नहीं झेल सकी पहली बारिश, देखें VIDEO

बताया जा रहा है कि भविष्य अपने परिवार का इकलौता बेटा था। जबकि उसकी एक छोटी बहन है। पिता किराए पर ही दुकान संचालित करते हैं। इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एडिशनल डीसीपी आलोक ने बताया कि मर्ग कामय कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जिस वैन से टक्कर लगी, उसकी सीसीटीवी फुटेज के आधार तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी के साथ बेटी घायल  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H