Sawan Somwar 2025: इन शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, जलाभिषेक के लिए उमडें लाखों भक्त

आज सावन का पहला सोमवार है, हिंदू धर्म में सावन के पावन माह का बहुत अधिक महत्व होता है.

देश के सभी मंदिरों में आज धूम-धाम से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जा रही है.

काशी विश्वनाथ में भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा की गई, काशी में शिव के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.

पहले सोमवार को गजानन संकष्टी चतुर्थी का संयोग है साथ ही आयुष्मान योग भी बन रहा है, इस कारण से पहले सोमवार का महत्व बढ़ गया है.

महाकाल के दर्शनों के लिए भी आज भक्तों का तांता लगा हुआ है, शिवभक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है.

 इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं, मंदिरों को फूलों से सजाया गया है और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं.

कांवड़ियों का हुजूम कतारों में महादेव के अभिषेक को लगा है वहीं, तीर्थ नगरी के शिवालयों में भी भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ रही है.

इस साल 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो गई है और 9 अगस्त को सावन का महीना समाप्त होगा, इस सावन में चार सोमवारी व्रत होंगे.

 पहला सोमवारी व्रत 14 जुलाई यानी आज है दूसरा 21, तीसरा 28 जुलाई और चौथा सोमवारी व्रत 4 अगस्त को है.

Sawan Somvar: सावन सोमवार पूजा में न करें ये गलतियां