रायपुर । छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. राजस्थान की ओर से अ रही बेहद गर्म हवा की चपेट में अने से पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है. मैदानी ही नहीं, पहाड़ी इलाकों में भी सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक गर्म हवा के थपेड़े महसूस किए जा रहे हैं.
मौसम विभाग ने सोमवार को जगदलपुर (बस्तर) और राजनांदगांव में लू का अलर्ट जारी कर दिया है. दोनों ही शहरों में तापमान सामान्य से 4 डिग्री से ज्यादा हो गया है. नांदगांव और आसपास का इलाका बुरी तरह तप रहा है और तापमान 44.5 डिग्री से ऊपर हो गया है. जगदलपुर में गर्मी हालांकि 41.5 डिग्री है
प्रदेश के शहरों का तापमान…
राजनांदगांव में तापमान 44.5 डिग्री
रायपुर में तापमान 43.3 डिग्री
बिलासपुर में तापमान 43.5 डिग्री,
दुर्ग में तापमान 43.8 डिग्री
अंबिकापुर में तापमान 40.4 डिग्री
जगदलपुर में तापमान 41.5 डिग्री
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश मैदानी इलाकों में लू चलने के असार हैं.