धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इस घटना में 8 से ज्यादा लोग घायल हुए है। यह सभी महाकाल मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

शाजापुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर नैनावद में भीषण सड़क हादसा हुआ। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाकाल मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली को एक अज्ञात आयशर वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा लखूनदर नदी की पुलिया के पास हुआ।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसे में एकलौते बेटे की मौत: रिवर्स ले रही वैन से टकराई बाइक, खंभे से टकराने पर चली गई जान, घटना CCTV में कैद

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 8 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। श्रद्धालु उज्जैन जिले के तहसील तराना के गांव बंजारी के रहने वाले हैं। वे ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर नैनावद स्थित महाकाल मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद घर लौटते समय यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें: शहडोल में सड़क पर अचानक आ गए गजराज: नेशनल हाईवे पर थम गई गाड़ियों की रफ्तार, नजारा देख लोग रह गए दंग

तराना थाना के एएसआई डीएस चौहान ने बताया कि नैनावद स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H