रणवीर-रणबीर में कौन है बड़ा स्टार, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किसका चलता है सिक्का?

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से 500 करोड़ के क्लब में शानदार जगह बनाई है.

इस लिस्ट में आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स तो शामिल हैं ही, लेकिन नए दौर के दो स्टार्स रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है.

रणवीर सिंह ने 2018 में फिल्म पद्मावत के जरिए इस खास क्लब में एंट्री ली है. 

इस फिल्म में उनके खिलजी वाले नेगेटिव किरदार को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया था.

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 560 करोड़ रुपये की कमाई की और रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई.

साल 2018 में संजय दत्त की बायोपिक पर बनी फिल्म 'संजू' ने रणबीर को करियर की सबसे बड़ी हिट दिलाई थी. 

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 541.76 करोड़ की कमाई की थी. 

वहीं दूसरे नंबर पर 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और वर्ल्डवाइड 910.72 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई. 

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की रिलीज डेट का ऐलान, मेकर्स ने शेयर किया पोस्टर …