OpenAI Browser: ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब एक और बड़ी तकनीकी क्रांति की तैयारी में जुटी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI आने वाले कुछ हफ्तों में एक AI पावर्ड वेब ब्राउज़र लॉन्च कर सकती है, जो पूरी तरह से यूजर्स के अनुभव को बदलने वाला है.
यह नया ब्राउज़र खास बातों से लैस होगा और यूजर्स को ब्राउज़र से बाहर निकले बिना ही जानकारी, सवाल-जवाब, और कई तरह की सर्विसेज देगा. तकनीकी जानकारों का मानना है कि यह कदम Google Chrome के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है, क्योंकि अभी क्रोम का वेब ब्राउज़र बाजार में सबसे बड़ा हिस्सा है.
Also Read This: Axiom-4 Mission Updates: स्पेस स्टेशन से रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, ISS से अनडॉक हुआ यान; 23 घंटे बाद कैलिफोर्निया तट पर उतरेंगे

OpenAI Browser
कैसा होगा OpenAI Browser?
OpenAI का यह ब्राउज़र आम ब्राउज़रों से काफी अलग होगा. इसमें यूजर को वेबसाइट पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. ब्राउज़र में ही एक चैट जैसा इंटरफेस मिलेगा, जिसमें यूजर अपने सवाल पूछ सकता है और तुरंत जवाब पा सकता है.
उदाहरण के लिए, अगर आप फ्लाइट या मूवी टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होगी — AI ब्राउज़र में ही यह काम हो जाएगा.
Also Read This: स्पेस से लौट रहे शुभांशु शुक्ला: किस रॉकेट से धरती पर वापस आएंगे? कितनी होगी स्पीड? कितने बजे होगी लैंडिंग? जानिए हर सवालों के जवाब
गूगल भी पीछे नहीं (OpenAI Browser)
OpenAI की इस तैयारी को देखते हुए Google भी पीछे नहीं है. गूगल ने हाल ही में AI Overview और AI Mode जैसे फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो ब्राउज़र के अंदर ही AI से सवाल पूछने की सुविधा देते हैं. इनका मकसद भी यही है कि यूजर को एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर भटकना न पड़े.
Also Read This: अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की विदाई, फेयरवेल के दौरान अंतरिक्ष से बोले – आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है…
क्रोमियम पर बन रहा है नया ब्राउज़र (OpenAI Browser)
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, OpenAI का नया ब्राउज़र क्रोमियम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा. बता दें कि क्रोमियम एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर है, जिस पर गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट एज और ओपेरा जैसे ब्राउज़र भी चलते हैं.
इसका मतलब यह हुआ कि नए ब्राउज़र का यूजर इंटरफेस पुरानी आदतों जैसा ही रहेगा, जिससे यूजर्स को उसे अपनाने में दिक्कत नहीं होगी.
आने वाले समय में और भी बदलाव संभव
AI टेक्नोलॉजी की दुनिया लगातार तेजी से बदल रही है. OpenAI और Google जैसे दिग्गजों के बीच ये मुकाबला आने वाले समय में और रोमांचक हो सकता है. यूजर्स के लिए यह दौर कई नई सुविधाएं और आसान विकल्प लेकर आ सकता है.
Also Read This: यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला : ट्रेनों में लगेंगे CCTV कैमरे, 74000 कोच, 15000 लोकोमोटिव होंगे रिनोवेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें