CG Weather Alert: रायपुर. छत्तीसगढ़ के उत्तर जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, कोरबा, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में फ्लड अलर्ट जारी किया है. राज्य में मानसून सीजन के दौरान यह दूसरी बार है जब मौसम विभाग ने बाढ़ को लेकर चेतावनी दी है. निचले और तटीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

3 दिनों तक भारी वर्षा की संभावना 

दक्षिण-पूर्वी गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर बने अवदाब के असर से छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में अगले तीन दिनों तक एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इसके बाद वर्षा में कमी आने की उम्मीद है.

बीते 24 घटों में ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 33.6°C दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान राजनांदगांव में  22.0°C रहा.

कहां कितनी बारिश हुई? (मिलीमीटर में)

  • अंबिकापुर: 9 मिमी
  • बिलासपुर: 7 मिमी
  • पंडरिया: 6 मिमी
  • कोरबा व तमनार: 5 मिमी
  • कोंडागांव, धमतरी, भाटापारा सहित अन्य क्षेत्रों में: 1–4 मिमी तक वर्षा दर्ज

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत में बना अवदाब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ समेत मध्य भारत में वर्षा की गतिविधि तेज हुई है. 14 जुलाई की सुबह तक अधिकतम वर्षा 7.6 सेमी दर्ज की गई है. अगले 24 घंटों में इसका प्रभाव विशेष रूप से उत्तर छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा.

आगे का पूर्वानुमान (15 जुलाई व उसके बाद)

  • 15 जुलाई: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है. उत्तर छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है.
  • 16-17 जुलाई: कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.

रायपुर शहर का मौसम

  • आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
  • एक-दो बार बारिश की संभावना.
  • अधिकतम तापमान: 31°C, न्यूनतम तापमान: 26°C

प्रशासन की जनता से अपील:

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अलर्ट रहें, विशेषकर निचले और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग. किसान, यात्री और दैनिक गतिविधियों में लगे लोगों को बारिश की तीव्रता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m