लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्कूल के मुद्दे को लेकर एक बार फिर सरकार की खिंचाई की है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा अपने प्रचार पर अरबों रुपया खर्च करती है, लेकिन भाजपा सरकार के पास स्कूलों के लिए पैसा नहीं है. भाजपा के एजेंडे में कभी भी शिक्षा, नौकरी, रोजगार नहीं रहा है.
अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में हजारों की संख्या में स्कूलों को बंद करने का सीधा असर बालिकाओं की शिक्षा पर पड़ेगा. भाजपा चाहती है कि गरीब, पिछड़े, दलित शिक्षा से दूर रहें. अगर वे पढ़ लिख जाएंगे तो भाजपा की गलत नीतियों का विरोध करेंगे और सवाल पूछेंगे. भाजपा सवालों से डरती है. लोगों को शिक्षित करने के बजाय उन्हें अशिक्षित बनाए रखना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : बिहार में नौकरी के ऐलान पर मायावती का हमला, कहा- ये घोषणा अच्छे दिन जैसी जुमलेबाजी लगती है
अखिलेश ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार हर स्तर पर शिक्षा को बेहतर बनाएगी. छात्र-छात्राओं, नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए गुणवत्ता और रोजगार परख शिक्षा को बढ़ाने का काम करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक