अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में हुई घटना पर सियासत जारी है। इस बीच प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हरदा पहुंचे। जहां उन्होंने राजपूत छात्रावास में समाज के लोगों से मुलाकात की। दिग्गी ने करणी सेना पर हुए लाठीचार्च की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है।
दिग्विजय ने राजपूत समाज के संगठनों से की चर्चा
हरदा में पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद 13 जुलाई को हुए लाठीचार्ज की घटना पर मामला प्रदेश स्तर तक बढ़ गया। पुलिस ने 59 लोगों को हिरासत में लिया था। आज सोमवार को स्थिति सामान्य होने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हरदा पहुंचे और राजपूत समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः करणी सेना का विरोध प्रदर्शन, लाठी चार्ज, आंसु गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार से हटाए, सेना प्रमुख गिरफ्तार, प्रदर्शनकारियों को भेजा जेल
न्यायिक जांच और ट्रांसफर की मांग
दिग्विजय ने चर्चा के बाद समाज के सभी संगठनों ने सर्व सम्मति से घटना की न्यायिक जांच कराने और हरदा एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी और एसडीएम के तबादले की मांग की। पूर्व सीएम का कहना है कि अगर ये अधिकारी जिले में पदस्थ रहे तो निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं है।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजपूत छात्रावास में समाज के लोगों के साथ चर्चा और बैठक की गई। इसके बाद सभी सामाजिक लोग और कांग्रेस जन कलेक्टर कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर संयुक्त कलेक्टर सतीश राय के हाथों ज्ञापन सौंपा गया।
ये भी पढ़ें: MP में करणी सेना का हंगामा: कई जिलों में चक्काजाम प्रदर्शन, हरदा में धारा 163 लागू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, उमंग सिंघार ने बताया शर्मनाक

कलेक्टर कार्यालय में पुलिस और कांग्रेस विधायक के बीच नोकझोंक
कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देने जा रहे लोगों में टिमरनी विधायक अभिजीत शाह (कांग्रेस) को पुलिस ने रोका। इस दौरान पुलिस और अभिजीत शाह के बीच अंदर जाने को लेकर नोकझोंक हो गई। इसके बाद उन्हें अंदर ज्ञापन सौंपने के लिए जयवर्धन सिंह गेट पर खुद आए। वहीं अभिजीत शाह ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही है।
रामकिशोर दोगने ने कही ये बात
इधर, मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने बताया कि पुलिस ने यह करवाई ऐसे की है, जैसे कोई आतंकवादी राजपूत छात्रावास में घुसे हो। जिसे देखा उसी को लाठी डंडों से कोई जमीन पर पटक-पटक कर मारा। उन्होंने घटना की निंदा की और प्रशासन और पुलिस को राजपूत छात्रावास में यह चेतावनी दी थी कि मेरी लाश पर से आपको अंदर जाना होगा।

ये भी पढ़ें: हरदा लाठीचार्ज पर सियासी घमासान: BJP MLA ने कहा- टाली जा सकती थी घटना, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कांग्रेस का षड्यंत्र
हरदा के कलेक्टर-एसपी पर FIR की मांग
दोगने ने कहा कि यहां कोई भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग नहीं है। जिन पर आप लाठी डंडों से वार करेंगे। अगर मैं वहां से यह बात नहीं बोलता तो सबको पुलिस लाठी चार्ज करके मारती। पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पर विधायक ने कहा था कि हरदा के कलेक्टर और SP पर FIR होना चाहिए। अगर गोविंद सिंह हरदा आएंगे तो हम उनके साथ है और दोषियों पर कार्रवाई हो इसके लिए जांच होना चाहिए।
मंत्री कैलाश ने बताया कम्युनिकेशन गैप
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि करणी सेना के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन चर्चा एक माध्यम होती है मेरे ख्याल से वह करनी चाहिए। कहीं ना कहीं कम्युनिकेशन गैप रहा है, इसलिए ये घटना हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें