बठिंडा. बठिंडा जिले के मौर हलके के गांवों में दो दिन पहले हुई भारी बारिश ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। सैकड़ों एकड़ खेतों में लगे धान और मक्का की फसलें पानी में डूब गई हैं, जिससे किसानों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। खेतों में इतना पानी भर गया है कि धान की फसल दिखाई नहीं दे रही, और मक्का की कटाई असंभव हो गई है। इसके अलावा, बड़ी संख्या में मोटरें और ट्यूबवेल भी पानी में डूब गए हैं।
मौर के नजदीकी गांवों, विशेष रूप से कोटली खुर्द में, भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। कोटली खुर्द के खेतों में दलियेवाली (मानसा) सड़क के पास खेत समुद्र जैसे बन गए हैं। करीब तीन हफ्ते पहले लगाए गए धान पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। मूंग और मक्का की फसलें भी इस आपदा से नहीं बच सकीं। प्रभावित किसानों ने बताया कि खेती पहले से ही संकट में थी, और अब बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, क्योंकि अब उनके लिए ठेका राशि चुकाना भी मुश्किल होगा।
किसान गुरपियार सिंह ने कहा कि जब किसान खेतों में पराली जलाते हैं, तो प्रशासन को सैटेलाइट के जरिए तुरंत पता चल जाता है, लेकिन अब खेतों में पानी भरा होने के बावजूद प्रशासन नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंचा। उन्होंने मांग की कि प्रशासन खेतों में पहुंचकर नुकसान का आकलन करे और किसानों को राहत प्रदान करे।

भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर की कोटली खुर्द इकाई के प्रधान भोला सिंह ने कहा कि सैकड़ों एकड़ जमीन में पानी भरने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि अधिकारी खेतों की गिरदावरी करवाएं और प्रभावित किसानों को तुरंत उचित मुआवजा दिया जाए।
- राजधानी में चल रहा शरिया कानून: भोपाल रियासत की सील लगाकर नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, तीन तलाक़ में मामले में बड़ा खेल, RTI में हुआ खुलासा
- Fatehpur Police Transfers: उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 55 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर
- ‘बिहार चुनाव धर्म-अधर्म के बीच की लड़ाई..,’ सीएम डॉ. मोहन यादव का तूफानी प्रचार, बोले- किस मुंह से बात करेगी कांग्रेस
- ऐसी बेटी भगवान किसी को न दे! यूट्यूबर ने अपनी मां के साथ किया गाली-गलौज, जमकर बरसाए थप्पड़, क्रूरता का VIDEO वायरल
- CG News : मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण की मौत, अस्पताल न जाकर घर में जड़ी-बूटी से करा रहा था इलाज
