15 July Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 15 जुलाई का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. सोमवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.
मेष – आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए व्यस्तता से भरा रहेगा. कामकाज को लेकर कुछ तनाव रह सकता है, लेकिन शाम तक हालात बेहतर होंगे. पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें.
वृषभ – धन लाभ के योग बन रहे हैं. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. व्यापार में नए अवसर मिल सकते हैं. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.
मिथुन – आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. यात्रा से लाभ हो सकता है.
कर्क – भावनाओं में बहकर निर्णय न लें. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं. विद्यार्थियों को एकाग्रता बनाए रखने की जरूरत है.
सिंह – दिन शानदार रहेगा. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा. धन का आगमन होगा. पुराने कर्ज से छुटकारा मिलने की संभावना है.
कन्या – आज का दिन थोड़ा सतर्क रहने का है. सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. निवेश सोच-समझकर करें. पारिवारिक माहौल सामान्य रहेगा.
तुला – रुके हुए काम पूरे होंगे. नए संपर्क लाभदायक साबित हो सकते हैं. दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी.
वृश्चिक – मन में उदासी रह सकती है. काम में मन नहीं लगेगा. मित्रों से दूरी महसूस होगी. मानसिक शांति के लिए ध्यान करें.
धनु – नौकरी में उन्नति के संकेत हैं. संतान से सुख मिलेगा. कानूनी मामलों में राहत मिल सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
मकर – आज का दिन व्यापारियों के लिए लाभकारी है. नई योजनाएं बन सकती हैं. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. संयम से काम लें.
कुंभ – आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है. नए काम की शुरुआत के लिए उत्तम समय है.
मीन – सेहत में सुधार होगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है.