शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्य प्रदेश में दलित पिछड़ा समाज संगठन (DPSS) और भीम आर्मी, ओबीसी संगठन ने ओबीसी आरक्षण और छात्र संघ चुनाव सहित कई अहम मुद्दों को लेकर 30 जुलाई 2025 को मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान घेराव करने का ऐलान किया है। DPSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव ने कहा कि 1931 की जातिगत जनगणना के अनुसार, ओबीसी की जनसंख्या कम से कम 52% है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस सरकारें केवल 27% आरक्षण की बात करती हैं। उन्होंने मोहन सरकार से ओबीसी को 52% आरक्षण देने की स्पष्ट मांग की है।

READ MORE: NSUI के प्रदर्शन के बाद RGPV में पहली कार्रवाई: पीएचडी प्रभारी राजेश भार्गव हटाए गए, 7 सूत्रीय मांगों लेकर किया प्रदर्शन 

इसके अलावा, संगठन ने ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने, छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने, सम्राट अशोक जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करने और भोपाल में जाति प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरल करने जैसे मुद्दों को भी उठाया है। 

READ MORE: नगर पालिका अधिकारी निलंबित: अनियमितता और उदासीनता पर प्रशासन ने की कार्रवाई, तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की हुई थी मौत

दामोदर यादव ने बताया कि इस आंदोलन में पूरे प्रदेश से हजारों युवा, छात्र, संगठन के कार्यकर्ता और किसान शामिल होंगे। 30 जुलाई को दोपहर 2 बजे भोपाल के शिवाजी चौराहा (रेड क्रॉस) से विधानसभा की ओर मार्च शुरू होगा। यह आंदोलन ओबीसी समुदाय के अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए एक बड़े जनआंदोलन का रूप ले सकता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H