CG VIdhansabha Monsoon Session 2025 : नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. 18 जुलाई तक यह सत्र चलेगा. दूसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज पटल पर अध्यादेश रखेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ बकाया कर ब्याज एवं शास्त्री के निपटान संशोधन शामिल है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री रामविचार नेताम और केदार कश्यप भी विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बाजारों में दिखने लगा ‘पुटू’, Rate ₹1200 किलो, लेकिन फायदें 12,000 के!

पहले दिन जमकर हंगामा, खाद से लेकर RI पदोन्नति परीक्षा के मुद्दे पर हंगामा
14 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है. पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई. सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा परिसर में नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन किया.
पहले दिन की कार्यवाही में भाजपा और विपक्ष के विधायकों ने सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरा. रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने सदन में राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में अनियमितता को लेकर सवाल खड़े किए. मंत्री टंकराम वर्मा ने दोषियों पर ठोस कार्रवाई की बात कही. वहीं विपक्ष ने डीएपी, खाद के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा और स्थगन प्रस्ताव पेश किया. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद विपक्षी विधायक सदन के वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के पास धरना देकर अपना विरोध दर्ज किया.
हंगामेदार होगा आज का दिन
आज के सत्र में चार ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं. विधायक राजेश अग्रवाल एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठाएंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत रेडी टू ईट योजना को लेकर सवाल उठाएंगे. वहीं, विधायक शेषराज हरवंश अवैध शिकार के मुद्दे से ध्यान आकृष्ट करेंगी और विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और भावना बोहरा राज्य में घुसपैठियों के मुद्दे को उठाएंगे.
चार याचिकाएं की जाएगी पेश
इसके अलावा, आज सदन में चार याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी. ये याचिकाएं विधायक लखेश्वर बघेल, भावना बोहरा, ललित चंद्राकर और सावित्री मंडावी पेश करेंगे. वहीं सदन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी जाएगी, जिसके लिए प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप प्रस्तुत करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें