Bihar News: लखीसराय जिले के बड़हिया और पटना जिले की सीमा पर स्थित बाहापर गांव में आयोजित शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ में सोमवार देर रात हुए विवाद के बाद बदमाशों ने फायरिंग कर 2 युवकों को घायल कर दिया.
अस्पताल में चल रहा इलाज
घायलों की पहचान बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-9 निवासी निरंजन सिंह के पुत्र शिवम कुमार एवं ललित कुमार सिंह के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है. दोनों को पुलिस द्वारा बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज जारी है. फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
आपसी रंजिश में दोनों पर की गोलीबारी
पुलिस के अनुसार 2 दिन पहले यज्ञ में चल रहे भंडारे के दौरान दोनों घायल युवकों का गांव के ही कुछ युवकों से मामूली विवाद हुआ था. उसी रंजिश में सोमवार देर रात बदमाशों ने घर लौट रहे दोनों पर गोलीबारी कर दी.
इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
घटना की सूचना पर पचमहला थाना (पटना) एवं बड़हिया थाना (लखीसराय) की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पीड़ितों की ओर से बड़हिया थाना में दिए गए आवेदन में रामचरण टोला के मोहित कुमार, रविंद्र सिंह उर्फ मुर्गी सिंह के पुत्र ओमराज कुमार, पेट्रोल पंप के समीप के सौरव कुमार, खुशहाल टोला के प्रशांत कुमार सहित चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
ये भी पढ़े- Bihar News: नामी गहना दुकानों की आड़ में चलाते थे चोर गिरोह, पुलिस ने किया भंडाफोड़
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें