Share Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. सेंसेक्स +470.17 (0.57%) अंकों की तेजी के साथ 82,723.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी +148.40 (0.59%) अंकों की बढ़त के साथ 25,230.70 तक पहुँच गया है. बाजार में इस मजबूती के पीछे ऑटो, रियल्टी और मीडिया शेयरों में जबरदस्त खरीदारी को वजह माना जा रहा है.
Also Read This: डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को धमकी दी, बोले- रूस-यूक्रेन युद्ध 50 दिन के अंदर समाप्त करो, नहीं तो होगी नई जंग

Share Market Update: शेयर बाजार में फिर लौटी रफ्तार: सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, लेकिन IT सेक्टर ने बढ़ाई धड़कनें!
कौन से सेक्टर चमके, कौन डूबे? (Share Market Update)
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में हैं. सन फार्मा, टाटा मोटर्स और बीईएल जैसे बड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. वहीं, एचसीएल टेक और ज़ोमैटो जैसे शेयरों में 2.7% तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे आईटी और स्टार्टअप आधारित कंपनियों को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.
निफ्टी के 50 में से 40 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. एनएसई पर सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स आज बढ़त में हैं. मीडिया (1.15%), ऑटो और रियल्टी (1%) सेक्टरों ने सबसे ज़्यादा मजबूती दिखाई है.
Also Read This: OpenAI जल्द लॉन्च कर सकता है AI ब्राउजर, Google Chrome को मिलेगी कड़ी टक्कर
वैश्विक बाजार का मिला-जुला रुख (Share Market Update)
एशियाई बाजारों में कोई एकतरफा रुख नहीं दिखा. जापान का निक्केई 0.12% गिरा, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.13% नीचे रहा. दूसरी ओर, हांगकांग का हैंग सेंग 0.025% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.93% गिरा.
अमेरिकी बाजारों का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा—डॉव जोन्स 0.20% बढ़ा, नैस्डैक 0.27% बढ़ा, लेकिन एसएंडपी 500 में 0.14% की मामूली गिरावट देखी गई.
Also Read This: 1000 रुपए हर महीने जमा करने के बाद इस सरकारी स्कीम से आपको मिलेंगे 2,50,000 रुपए सालाना
विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, घरेलू निवेशकों ने दिखाई मजबूती (Share Market Update)
14 जुलाई को, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FII) ने 1,614 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,787 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की.
जुलाई महीने में अब तक FII की कुल बिकवाली 11,898 करोड़ रुपये तक पहुँच चुकी है. वहीं, DII ने 14,190 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया है.
Also Read This: इंतजार की घड़ियां खत्म… Tesla की इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y भारत में लॉन्च, अमेरिका-चीन से दोगुनी कीमत, जानिए कब से होगी डिलीवरी?
कल की गिरावट से उबरना
सोमवार को बाजार में गिरावट रही, जहाँ सेंसेक्स 247 अंक गिरकर 82,253 पर बंद हुआ। निफ्टी 68 अंक गिर गया. उस समय इंफोसिस, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा जैसे आईटी शेयरों में गिरावट आई, जबकि टाइटन एंड महिंद्रा ने कुछ राहत दी.
किन शेयरों पर नजर रखें? (Share Market Update)
- खरीदारों के लिए: बीईएल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा
- विक्रेताओं के लिए अलर्ट: एचसीएल टेक, ज़ोमैटो
- वॉल्यूम पिक्स: रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स
Also Read This: ‘टेस्ला’ की भारतीय बाजार में आज से एंट्री; मुंबई में ओपन होगा पहला शोरूम, लॉन्च होने वाली TESLA Model Y एक बार फुल चार्ज पर 575km तक चलेगी, कीमत ₹58 लाख
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें