गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे बस स्टैंड पर बड़ा हादसा हो गया। जहां, एक सरकारी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिय। घटना से बस स्टैंड परिसर में अफरा तफरी मच गई। डीजल लीकेज से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
आग ने ले लिया विकराल रूप
बताया जा रहा है कि सोमवार को तकरीबन 11:30 बजे राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान बस में कुछ यात्री बैठे थे। गाड़ी से धुंआ निकलते देख वे तुरंत बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ड्राइवर केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
READ MORE : यूपी में मौसम का कहर : उद्घाटन से पहले चित्रकूट में 4 पुल की सड़क बही, बारिश ने खोली विकास कार्यों की पोल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग लगने से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। गनीमत ये रही कि बस में कुछ यात्री ही बैठे थे, जो धुंआ उठने के साथ ही तुरन्त बाहर निकल गए। फ्यूल टैंक तक आग पहुंचने के पहले ही फायर बिग्रेड ने आग को काबू कर लिया था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक