सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: राजधानी पटना में हो रहे अपराध पर तेजस्वी यादव ने घुमा कर ही सही दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को अपराधी बना दिया, जिसके बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं शुरू हो गई है.

‘राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुर्सी पर बिठाया है’

प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को लेकर मोतिहारी पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा चैलेंज है तेजस्वी यादव को की वो हम पर या हमारे परिवार पर एक भी मुकदमा खोज कर दिखा दे, लेकिन उनके पिता तो कोर्ट द्वारा घोषित आर्थिक अपराधी है, जो बेल पर बाहर है और वैसे लोग को तेजस्वी यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुर्सी पर बिठाया है. 

‘हम उनके लंका को जला देंगे’

अपने पार्टी को ही नहीं बल्कि प्रतिपक्ष के कुर्सी को भी अपमानित किया है और हम खुला चुनौती देते है कि लो संकल्प की अपने पार्टी में किसी अपराधी को टिकट नहीं देंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि उनके पार्टी में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की जमात है. वहां इस लिए उनके करनी और कथनी में अंतर है. विजय सिन्हा यही तक नहीं रुके, बल्कि उन्होंने तेजस्वी को कहा कि जंगलराज के पाठशाला से पढ़कर निकले वे गुंडाराज लाना चाहते है, लेकिन हम उनके लंका को जला देंगे. 

ये भी पढ़े- Bihar News: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 30 एजेंडों पर लगी मुहर