बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिले में प्रदेश की पहली सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगने जा रही है। ट्रू पॉवर लिमिटेड (True Power Limited) बहरौली गांव (थाना कुर्सी) में इसकी स्थापना कर रही है। इस फैक्ट्री पर 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
देशभर में 28 ब्रांच संचालित
बताया जा रहा है कि 1 गीगावाट क्षमता के सोलर पैनल का सालाना उत्पादन करेगा। जिससे 250 से 300 स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकता है। ट्रू पॉवर लिमिटेड इससे पहले भी जिले में 40 करोड़ का निवेश कर चुका है। देशभर में इसकी 28 ब्रांच व 4 यूनिट्स कार्यरत हैं।
READ MORE ; यूपी में मौसम का कहर : उद्घाटन से पहले चित्रकूट में 4 पुल की सड़क बही, बारिश ने खोली विकास कार्यों की पोल
कंपनी के निदेशकों ने कहा कि भारत ने पीएम मोदी के प्रेरणा से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से विकास किया है। इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री की अगुवाई में भी सौर ऊर्जा द्वारा उत्पादित बिजली एक रिकॉर्ड स्तर पर है। सौर ऊर्जा विभाग एवं इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से ट्रूपॉवर ने फैक्ट्री स्थापित करने का लक्ष्य लिया है।
READ MORE : यूपी की अर्थव्यवस्था केवल आंकड़ों की प्रगति नहीं, जमीनी स्तर पर बदलाव का बनी प्रमाण
हाल ही में ट्रू पॉवर लिमिटेड द्वारा भूमि पूजन और निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। जिसमें कंपनी के CMD कैप्टन राजेश कुमार तिवारी और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए थे। आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ ऊर्जा और स्थानीय विकास की दिशा में यह पहल बड़ा कदम माना जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक