Balasore student self-immolation case: ओडिशा के बालासोर एफएम कॉलेज की छात्रा ने यौन उत्पीड़न सहन न कर पाने के कारण पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था. छात्रा को लगभग पच्चीस दिनों तक एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान गुर्दे की रिप्लेसमेंट थेरेपी सहित कई उपचार दिए गए, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका. इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष और सहायक प्रोफेसर समीर साहू को निलंबित कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना के बाद अब मामले पर सियासत भी शुरु हो गई है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत महागठबंधन के तमाम नेता सत्तासीन भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच राजद नेता मनोज कुमार झा ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक बात स्पष्ट है अपनी बेटियों और बहनों से कह दें कि ये देश आपको सुरक्षा देने में नाकामयाब रह रहा है.

ये भी पढ़े: Bihar News: विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘जंगलराज के पाठशाला से पढ़कर निकले वे गुंडाराज लाना चाहते है’

मनोझ झा ने कहा कि कोई भी राज्य हो या सूबा हो… मुझे लगा था निर्भया मामले के बाद, इस देश की चेतना में कुछ ऐसा होगा जिससे हम नए सिरे से चीजों को परिभाषित करेंगे. सरकारों में, नागरिक समाज में एक प्रतिबद्धता होगी. उस प्रतीभा को क्षण-क्षण हमने खत्म होते देखा.

झा ने कहा कि मुजफ्फरपुर हो, बंगाल हो, ओडिशा हो या उत्तर प्रदेश, हर जगह जहां आपने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा टांग रखा है, वहां एक नया नारा लटका देना चाहिए कि ‘बेटियां माफ करना हम तुम्हें बचा नहीं पा रहे हैं’.

ये भी पढ़े: Bihar News: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 30 एजेंडों पर लगी मुहर