कुंदन कुमार, पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में 30 एजेंडों पर मुहर लगी. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह लिया गया कि अगले पांच साल में बिहार में एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले 19 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई थी, उसका क्या हुआ. उसका जवाब मुख्यमंत्री दे नहीं रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद आकर अपने मुंह से बोले हैं कि वह अगले 5 साल में एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे. यह लोग जो कहते हैं वह करते नहीं है. चुनावी समय आ गया है ऐसी ही वायदा ये लोग करते रहेंगे.
ये भी पढ़े: Bihar Politics: कृष्णा अल्लावरू ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, महागठबंधन की ओर से कर दिया बड़ा चैलेंज
तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी मीडिया के लोग यह नहीं पूछेंगे कि एक करोड़ युवाओं को नौकरियां रोजगार देने के लिए पैसा कहां से लेंगे. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिर्फ बिहार की राजधानी पटना ही नहीं बल्कि पूरा बिहार क्राइम कैपिटल बन गया है. मुख्यमंत्री ही नहीं मुख्यमंत्री के अलावे अधिकारी भी अचेत अवस्था में आ गए हैं और सत्ता के संरक्षण में क्या अपराध बढते चला जा रहा है.
ये भी पढ़े: Bihar News: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 30 एजेंडों पर लगी मुहर
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें