कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर शिवाजी ग्राउंड में धार्मिक आयोजन के लिए शुल्क लिए जाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस, समेत तमाम हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया। सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कैंट बोर्ड का घेराव किया गया। इस दौरान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की गई। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रामलीला जैसे धार्मिक आयोजनों के लिए भी कैंट बोर्ड द्वारा शुल्क लिया जा रहा है।
बता दें कि कल कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी ने इसी मामले में ब्रिगेडियर और कैंट बोर्ड सीईओ से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद ब्रिगेडियर ने धार्मिक आयोजनों के कोई शुल्क नहीं लेने का आश्वासन दिया था। विधायक का कहना कैंट बोर्ड से लिखित में शुल्क न लेने का आश्वासन मिल चुका है। फिर भी आज कांग्रेस और हिन्दू संगठन विरोध कर रहे हैं।
कांग्रेस का कहना है कि शुल्क नहीं लिए जाने का कोई आदेश नहीं हुआ है। आदेश वापस लेने के लिए नियमतः कैंट बोर्ड की बैठक होनी चाहिए। शिवाजी ग्राउंड में रामलीला, दशहरा, धार्मिक मंचन, अखाड़ों की कुश्ती का आयोजन होता है। विरोध प्रदर्शन में सौरभ नाटी शर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष और जगतगुरु, राजा रामाचार्य समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।



Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें