शाहजहांपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 भाइयों को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘किसी को 5 साल मूर्ख नहीं बनाया जा सकता’, यौन शोषण मामले में नहीं होगी यश दयाल की गिरफ्तारी, इलाहाबाद HC ने लगाई रोक
बता दें कि घटना अल्हागंज थाना क्षेत्र के गांव कटियूली के पास घटी है. 2 भाई बाइक से बहन के ससुराल से लौट रहे थे. इसी वक्त अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों भाइयों को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दोनों भाइयों की जान चली गई. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी आज पहुंचेंगे लखनऊ : शुभांशु शुक्ला के परिजनों से करेंगे मुलाकात, MP-MLA कोर्ट में होंगे पेश
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फोन करके हादसे की जानकारी परिजनों को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मरने वालों पहचान नरेंद्र (22 वर्ष) और देवेंद्र (14 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक