Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और चुनाव आयोग को घेरते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि अब बिहार में आपका वोट जोड़ने के लिए भी रिश्वत मांगी जा रही है, एक वोट जोड़ने का 40₹! 20 वर्षों की NDA सरकार में इतना भ्रष्टाचार व्याप्त है कि बिना 500₹ लिए तो अधिकारी/कर्मचारी आपका प्रणाम भी स्वीकार नहीं करेंगे, काम तो भूल ही जाएं. 

‘चुनाव आयोग ढकोसला कर रहा है’

मैंने प्रथम दिन ही कहा था कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में मांगे गए दस्तावेज बहुत कम लोगों के पास है. अगर सरकारी कार्यालय जायेंगे, तो बिना रिश्वत लिए अधिकारी आवास, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र बनायेंगे ही नहीं. चुनाव आयोग ने मखौल बना दिया है. BLO भी जानते है कि चुनाव आयोग ने किनका नाम काटना है. यह पूर्व निर्धारित है, बाकी सब चुनाव आयोग ढकोसला कर रहा है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: मां-बेटे ने मिलकर बेटी के प्रेमी का गला रेता, फिर…