Rajasthan News: शहर के पंचमुखी मोक्षधाम से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जलदाय विभाग द्वारा नगर निगम की अनुमति के बिना सड़क खोदने का मामला सामने आया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस मुद्दे पर सोमवार को भीलवाड़ा के महापौर राकेश पाठक मौके पर पहुंचे और जलदाय विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेईएन) श्रीराम मीणा से जवाब-तलब करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान महापौर ने हाथ जोड़कर और जेईएन के पांव पकड़कर उनसे सड़क खोदने का काम रोकने की अपील की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महापौर की नाराजगी: “जनता हमारी ऐसी-तैसी कर देती है”
महापौर राकेश पाठक ने मौके पर पहुंचकर जलदाय विभाग के जेईएन से कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “जनता हमारी ऐसी-तैसी कर देती है। सड़कें खोदकर मत छोड़िए। आप लोग सड़क खोदते हो और लोग हमारी गालियां देते हैं। बारिश के मौसम में सड़कें खोदने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि बिना अनुमति सड़क खोदने का कार्य तत्काल रोका जाए।
बिना अनुमति पाइपलाइन कार्य पर विवाद
जलदाय विभाग द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए बिना रोड कटिंग की अनुमति के सड़क खोदी जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय पार्षद हेमंत शर्मा ने तुरंत काम रुकवा दिया। इसके बाद जलदाय विभाग के जेईएन श्रीराम मीणा मौके पर पहुंचे और काम शुरू कराने का दबाव बनाने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पार्षद शर्मा ने महापौर राकेश पाठक को मौके पर बुलाया।
महापौर ने जोड़े हाथ, पकड़े पांव
महापौर पाठक ने जेईएन को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माने तो उन्होंने हाथ जोड़कर और उनके पांव पकड़कर अनुरोध किया कि बिना अनुमति के काम न किया जाए। पाठक ने स्पष्ट किया कि जब तक रोड कटिंग की वैध अनुमति नहीं दिखाई जाती, तब तक कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “नियम तोड़कर आप काम करते हैं, लेकिन आमजन की परेशानी का ठीकरा हमारे सिर फूटता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महापौर द्वारा जेईएन के पांव पकड़ने और हाथ जोड़कर अपील करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो ने शहर में चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग महापौर की इस भावनात्मक अपील को जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का प्रतीक मान रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ का ऊर्जा क्रांति की ओर मजबूत कदम: साय सरकार के नेतृत्व में सफल हो रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 1 करोड़ घरों को रोशन करने का है लक्ष्य
- एमएड सत्र 2025-27 के लिए अंतिम चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति
- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश: नाबालिग ने दर्ज कराया था रेप का केस, मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम
- आदतन अपराधी की शिकायत करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, Video Viral