BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज मंगलवार 15 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों
नीतीश कैबिनेट में 30 एजेंडों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आज मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 30 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है. पढ़ें पूरी खबर….
तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत
कैमूर से आज मंगलवार को एक बड़ी दुखद खबर सामने आई, जहां तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. बता दें कि कल सोमवार को भी गयाजी में तालाब में डूबने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर…..
तेजस्वी ने हाथ जोड़कर मांगी मॉफी
मोतिहारी में हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया. बताया जा रहा है कि यह टिप्पणी एक भाजपा नेता विनय साह की ओर से की गई, जिन्होंने खुद को प्रधानमंत्री की जाति से जोड़ते हुए तुषार गांधी को कथित रूप से अपमानित किया. इसके लिए तेजस्वी यादव ने तुषार गांधी से माफी मांगी की है. पढ़ें पूरी खबर…..
मामा ने नाबालिग भांजी के साथ किया दुष्कर्म
गयाजी जिले से दिल दहलाने देने वाली मामला प्रकाश में आया है. 11 वर्षीय बच्ची के साथ मामा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मूर्छित अवस्था में बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है. यह पूरी घटना गया जिले के आमस थाना की है. पढ़ें पूरी खबर……
अक्षरा सिंह ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
भोजपुरी फिल्मों की मशहूर गायिका और अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने मंगलवार को बेगूसराय जिला न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत में आत्मसमर्पण किया. एक्ट्रेस ने अपने खिलाफ दर्ज परिवाद पत्र संख्या 2006/2023 के तहत न्यायालय में पेश होकर जमानत याचिका दाखिल की. सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें ₹10,000 के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. पढ़ें पूरी खबर……..
कृष्णा अल्लावरू का चुनाव आयोग पर निशाना
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के चोरी करने के लिए ही बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कर रहा है, जो चुनाव के समय में उचित नहीं है. कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि बिहार में भाजपा को लोगों के मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है. किस तरह से चुनाव में चोरी किया जाए, इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…….
डिप्टी सीएम ने तेजस्वी को दिया चैलेंज
प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को लेकर मोतिहारी पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हमारा चैलेंज है तेजस्वी यादव को की वो हम पर या हमारे परिवार पर एक भी मुकदमा खोज कर दिखा दे, लेकिन उनके पिता तो कोर्ट द्वारा घोषित आर्थिक अपराधी है, जो बेल पर बाहर है और वैसे लोग को तेजस्वी यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुर्सी पर बिठाया है. पढ़ें पूरी खबर…….
बिहार चुनाव पर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा
बिहार बदलाव यात्रा के तहत पूर्णिया पहुंचे प्रशांत किशोर ने ANI से बात करते हुए कहा कि, बिहार में 60% से ज्यादा लोग बदलाव, शिक्षा-रोजगार और एक नई व्यवस्था चाहते हैं. राजद को यहां वोट इसलिए मिलते हैं, क्योंकि भाजपा को मुसलमान वोट नहीं मिलते. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और AIMIM जैसे दलों का बिहार में कोई अस्तित्व नहीं है. पढ़ें पूरी खबर…….
बेटी के प्रेमी ने कराई थी वकील की हत्या
राजधानी पटना में बीते 13 जुलाई को वकील जितेंद्र मेहता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पटना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी पटना ने बताया कि, बेटी के प्रेम प्रसंग से पिता खुश नहीं थे और बार बार विरोध करते थे. वकील की हत्या उनकी बेटी के प्रेमी सोनू उर्फ शोएब ने करवाया था. पढ़ें पूरी खबर……
ये भी पढ़ें- हद है! पटना के इस सबसे बड़े अस्पताल से अचानक गायब हो गई महिला मरीज, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हुआ परिवार
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें