Donald Trump On Russia–Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब ‘यू-टर्न’ ट्रंप के रूप में मशहूर हो गए हैं। ट्रंप कब क्या फैसला लेते हैं ये कोई नहीं जानता। अगले ही उसे तुरंत पलट भी देते हैं। इसका नजारा एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध पर देखने को मिला है। डोनाल्ड ट्रंप ने पहले तो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को रूस में हमला करने के लिए उकसाया। अब खुद ही पलटी मारते हुए इससे इनकार किया है। ट्रंप की यह टिप्पणी रूस के विरुद्ध उनके कड़े रुख की घोषणा के ठीक एक दिन बाद आई है, जिसमें यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता की एक नई खेप भी शामिल है।
निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिए आगे आए मुस्लिम धर्मगुरु, यमन में बंद कमरे में हुई मीटिंग
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को उन रिपोर्टों से खुद को अलग कर लिया, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने यूक्रेन को रूस में अंदर तक हमला करने के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को मास्को को निशाना नहीं बनाना चाहिए।
ओवैसी की पार्टी की मान्यता नहीं होगी रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने से इनकार किया, जानें क्या है पूरा मामला
व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में पत्रकारों से ट्रंप ने कहा, ‘मैं किसी के पक्ष में नहीं हूं। मैं मानवता के पक्ष में हूं, क्योंकि मैं यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के कारण हो रही मौतें रोकना चाहता हूं। फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ निजी बातचीत में उनसे पूछा था कि अगर यूक्रेन को लंबी दूरी के अमेरिकी हथियार दिए जाएं तो क्या वह मॉस्को पर हमला कर सकते हैं।
ट्रंप ने मोदी को गुड न्यूज दी; घातक फाइटर जेट बनाने के लिए भारत को दिया खास इंजन, अब थर-थर कांपेगा पाकिस्तान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से निराश हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कई संघर्षों को समाप्त करने में मदद की है, लेकिन रूस और यूक्रेन का मसला अब भी अनसुलझा है। उन्होंने इसे ‘बाइडेन युद्ध’ करार देते हुए जोर देकर कहा कि उनका लक्ष्य अमेरिका को इस स्थिति से बाहर निकालने का रास्ता खोजना है।
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को धमकी दी, बोले- रूस-यूक्रेन युद्ध 50 दिन के अंदर समाप्त करो, नहीं तो होगी नई जंग
ट्रंप ने रूस पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी
बता दें कि एक दिन पहले ही ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को धमकी दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने लंबे समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को 50 दिन के अंदर समाप्त करने की चेतावनी दी थी। 50 दिन के अंदर युद्ध खत्म नहीं होने पर नई जंग का ऐलान करने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर 50 दिनों के भीतर कोई समझौता नहीं होता है, तो हम बहुत कड़े टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने यह नहीं बताया कि टैरिफ कैसे लागू किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं व्यापार का इस्तेमाल कई चीज़ों के लिए करता हूं, लेकिन युद्धों को निपटाने के लिए यह बहुत अच्छा है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक