सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. ड्रमंडगंज क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी अर्चना देवी की सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत की जांच करने मंगलवार को डिप्टी सीएमओ और नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह महुअट गांव स्थित सम्राट हॉस्पिटल पहुंचे. जहां हलिया ब्लॉक के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्साधिकारी मनीष कुमार सम्राट हास्पिटल में कार्य करते हुए मिले. डिप्टी सीएमओ ने जब यह जाना कि यह मुड़पेली न्यू पीएचसी चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैं तो वह उन्हें निजी अस्पताल में देखकर दंग रह गए.

इसे भी पढ़ें- यूपीवालों जरा सावधान रहना! अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा…

डिप्टी सीएमओ ने ड्यूटी के दौरान निजी अस्पताल में आने का कारण पूछा तो डॉ.मनीष कुमार जवाब नहीं दे सके. डिप्टी सीएमओ ने एमओआइसी हलिया डॉ. अवधेश कुमार से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि डॉ. मनीष कुमार ने कोई अवकाश नहीं लिया है. डिप्टी सीएमओ ने एमओआइसी से डॉ. मनीष के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सम्राट हास्पिटल और उसके संचालक के विरुद्ध मड़वा धनावल गांव निवासी अर्चना देवी पत्नी रामचन्द्र पाल ने शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ें- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’

शिकायत की जांच करने के लिए डिप्टी सीएमओ पहुंचे थे. जहां डॉ. मनीष कुमार हास्पिटल में भर्ती मरीजों को दिखाने लगे और हॉस्पिटल की सुविधाओं के संबंध में जानकारी देने लगे. इसी दौरान डिप्टी सीएमओ ने उनका परिचय जाना तो उनकी पोल खुल गई. इस संबंध में एमओआइसी हलिया डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि डॉ. मनीष कुमार ने कोई अवकाश नहीं लिया था. सम्राट हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान क्यों गए थे, नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.