विक्रम मिश्र, अयोध्या. 5 एसडीएम के कार्य क्षेत्र में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने फेरबदल किया है, जिसको लेकर आम जनता और वकीलों में रोष का माहौल है. स्थानीय लोगों की मानें तो अच्छे अधिकारियों को बेहतर तैनाती नहीं दी गई है, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, वकील सम्बंधित वाद के निपटारे को लेकर इस तबादले से आक्रोशित हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’

बता दें कि एसडीएम बीकापुर की जिम्मेदारी श्रेया को सौंपी गई है. संतोष कुमार एसडीएम न्यायिक सोहावल, गजेंद्र सिंह एसडीएम न्यायिक बीकापुर, प्रवीण कुमार एसडीएम न्यायिक मिल्कीपुर और एसडीएम बीकापुर रहे विकासधर दुबे जिला मुख्यालय से संबद्ध किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ये UP है गुरू…यहां ऐसा ही होता है! सरकारी अस्पताल छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में ड्यूटी बजा रहे थे डॉक्टर साहब, जांच में पहुंचे डिप्टी सीएमओ तो ऐसे खुली पोल…

प्रशासनिक फेरबदल के बाद विकासधर दुबे लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. विकास दुबे ने जनसुनवाई पर प्रदेश में प्रमुख अफसरों में नाम लिखाया, जो डीएम को नहीं भाया. हटवाने वाले पर्दे के पीछे से खेल कर दिया गया है. इससे तो लोगों के मन में गुस्सा है ही. साथ ही कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.