मनोज यादव, कोरबा। मोती सागर पाड़ा निवासी एक युवक ने मामूली विवाद पर अपने पड़ोसी पर कट्टा अड़ा दिया. गनीमत रही की उसने ट्रिगर नहीं दबाया अन्यथा अनहोनी हो जाती. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी युवक को धर दबोचा, और उसके पास से देशी कट्टा समेत धारदार हथियार बरामद किया गया है.
घटना रामसागर पारा की है, जहां कबाड़ बीनने वाले आरोपी युवक मनिका बराई ने पड़ोसी से विवाद होने पर कट्टा निकालकर उसकी कनपटी पर टिका दिया. मनिका की आंखों में खून देखकर पड़ोसी युवक ने माफी मांगकर जान छुड़ाई. इसके बाद मौका मिलते ही उसने कोतवाली पुलिस में मामले की शिकायत कर दी.
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक के घर में दबिश देकर उसे धर दबोचा. उसके पास से देशी कट्टा व धारदार हथियार बरामद किया गया. पन्नी बीनने वाले युवक के पास खतरनाक हथियार मिलने से पुलिस भी हैरत में है. पूछताछ में आरोपी ने कचरे के ढेर से हथियार मिलने की दलील दी, लेकिन यह बात पुलिस को हजम नहीं हो रही है, और वह मामले की जांच में जुटी है.