सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैसे ही कैबिनेट में फैसला लिया की वर्ष 2025 से 30 के बीच बिहार के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ा जाएगा ठीक उसके बाद विपक्ष ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया । तेजस्वी यादव ने भी कहा कि इसके लिए पैसे कहा से आएगा। तेजस्वी के हमला के बाद बीजेपी नेता भी मैदान में कूद पड़े।
हर हाल में पूरा किया जाएगा
पीएम कार्यक्रम को लेकर मोतिहारी पहुंचे नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव को ये मालूम होना चाहिए की अबतक नीतीश कुमार 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार कैसे दे दिया। इस लिए जो लक्ष्य रखा गया है उसे समय अनुरुप हर हाल में पूरा किया जाएगा ।
बिहार को गिरवी भी रख देंगे
राजधानी में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी के सवाल पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि उनको हिम्मत है तो विकास पर चर्चा कर लें और उनको ये नहीं मालूम की नेशनल क्राइम रिपोर्ट में बिहार अब भी अपराध के ग्राफ में बिहार नीचे है, लेकिन आप तो हाय तौबा मचाकर बिहार को बदनाम करने में जुटे है अगर आपका चले तो सत्ता के चलते आप बिहार को गिरवी भी रख देंगे। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बिहार में चुनावी महाभारत शुरू होने वाला है जिसमें हम सब मिलकर दुर्योधन का नाश कर देंगे।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें