सोहराब आलम /मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। बिहार के मोतिहारी जिले के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदम चौक के पास स्थित न्यू चंडीगढ़ ढाबा पर बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तेल कटवा गिरोह के अज्ञात बदमाशों ने होटल संचालक के पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

तेल चोरी का विरोध करने पर चली गोली


मृतक की पहचान 60 वर्षीय उपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो ढाबा संचालक चुटु राय के पिता थे। जानकारी के अनुसार, उपेंद्र सिंह रात में ढाबे पर सो रहे थे। उसी दौरान उन्हें शक हुआ कि कोई ट्रक से तेल चोरी कर रहा है। वे जैसे ही लाठी लेकर बदमाशों की ओर बढ़े, अज्ञात चोरों ने उन पर गोली चला दी। सीने में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उपेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।

तेल कटवा गिरोह फिर सक्रिय

NH किनारे तेल चोरी करने वाला गिरोह (तेल कटवा) काफी समय से सक्रिय है। कुछ दिनों पहले भी इसी तरह की घटना मैठा थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां एक बच्चे को गोली मार दी गई थी। ठीक वैसी ही घटना अब कोटवा थाना क्षेत्र में भी हुई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

CCTV फुटेज से जांच जारी

कोटवा थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि होटल संचालक के पिता की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आस-पास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर गिरोह का खुलासा किया जाएगा।