रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. आज उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों के सवाल लगाए गए हैं. कार्यवाही के दौरान साइबर क्राइम, पीएम आवास योजना, मनरेगा, बंद पड़ी जांच मशीन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पर सवाल-जवाब होगा.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : विधानसभा मानसून सत्र का तीसरा दिन, CM साय आज उत्कृष्टता अलंकरण कार्यक्रम में होंगे शामिल, बिजली के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, 16 हजार एनएचएम कर्मी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर… पढ़ें और भी खबरें

सदन में आज सीएम विष्णुदेव साय, समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल पत्रों को पटल पर रखेंगे. इसके साथ कृषि यंत्र और उपकरणों के वितरण हेतु लागू व्यवस्था अनियमिता के अलावा खदान से आसपास लगे ग्रामों में प्रदूषण पर ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं.

याचिकाओं की प्रस्तुति

विधायक कुंवर सिंह निषाद गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरदाखुर्द एनीकट से उद्धवहन सिंचाई योजना प्रारंभ करने, ग्राम किलेपार झोपरा से जोरातराई तक नवीन सड़क निर्माण करने, ग्राम परसाही (टी) शासकीय हाईस्कूल के लिए नवीन शाला भवन निर्माण करने, ग्राम शिकारीटोला के शासकीय प्राथमिक शाला हेतु नवीन शाला भवन निर्माण करने,
ग्राम खुटेरी (खे) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हेतु नवीन शाला भवन निर्माण करने और ग्राम तमोरा में संचालित हाईस्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने याचिका प्रस्तुत करेंगे.

विधायक अजय चंद्राकर, सदस्य, कुरूद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धूमा से दर्रा रोड नाले पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण करने, विधायक रोहित साहू राजिम में बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय खोलने, राजिम में संचालित राजीवलोचन महाविद्यालय में गणित, रसायन शास्त्र एवं कम्प्यूटर साईंस संकाय प्रारंभ करने और राजिम में संचालित फणिकेश्वर नाथ महाविद्यालय में पीजीडीसीए कोर्स प्रारंभ करने के साथ राजिम में बी.एड. एवं डी.एड. कन्या महाविद्यालय खोलने के संबंध में याचिकाएं प्रस्तुत करेंगे.

शासकीय विधि विषयक कार्य

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) (संशोधन) विधेयक,2025 (क्रमांक 15 सन् 2025) के पुरःस्थापन का प्रस्ताव करेंगे. कृषि मंत्री रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ कृषि उपज मण्डी (संशोधन) विधेयक,2025 (क्रमांक 16 सन् 2025) के पुरःस्थापन का प्रस्ताव करेंगे. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक,2025 (क्रमांक 18 सन् 2025) के पुरःस्थापन का प्रस्ताव करेंगे. वाणिज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ बकाया कर, ब्याज एवं शास्ति के निपटान (संशोधन) विधेयक, 2025 (क्रमांक 19 सन् 2025 ) के पुरः स्थापन का प्रस्ताव करेंगे. उक्त प्रस्ताव के पारित होने तथा विधेयक पर खंडशः विचार हो चुकने पर प्रस्ताव करेंगे कि विधेयक पारित किया जाये .

देखिए सीधा प्रसारण