‘पंचायत’ फेम आसिफ खान (Aasif Khan) ने हाल ही में खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्हें 2 दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. हालांकि जब तक वो पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे.

बता दें कि हार्ट अटैक आने के 2 दिन बाद आसिफ खान (Aasif Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है. इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- ‘पिछले 36 घंटों से इसे देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी छोटी है, एक दिन को हल्के में मत लीजिए, सब कुछ पल भर में बदल सकता है, आपके पास जो कुछ भी है और जो आप हैं, उसके लिए आभारी रहें. याद रखें कि आपके लिए कौन ज़्यादा महत्वपूर्ण है और हमेशा उनकी कद्र करें. जिंदगी एक तोहफा है और हम धन्य हैं.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर करते हुए आसिफ खान (Aasif Khan) ने लिखा- पिछले कुछ घंटों से, मैं कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा हूँ जिनके लिए मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं ठीक हो रहा हूँ और बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूँ. मैं आपके प्यार, चिंता और शुभकामनाओं के लिए सचमुच आभारी हूँ. आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं बहुत जल्द वापस आऊँगा. तब तक, मुझे अपने विचारों में रखने के लिए धन्यवाद.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

आसिफ खान (Aasif Khan) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 10 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड जेबा संग निकाह किया था. निकाह के बाद वो जेबा संग हैप्पी जी रहे हैं.